लोकल इंदौर 17 सितम्बर । भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने आज प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह पर निशाना साधते हुए कहाकि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गिर रही अपनी छवि को सुधारने के लिए ही ये आर्थिक सुधार जारी किए है।
आज इंदौर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुश्री भारती ने कहा कि मनमोहन सिंह को अन्तर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेट की आवश्यकता है। उन्होने संप्रग सरकार के सहयोगी दलो से भी कहा कि मनमोहन जो पाप कर रहे है कम से कम वे तो इस पाप में शामिल न हो। रिटेल में विदेशी कंपनियों के भारत आने पर उन्होंने कहाकि मैं ऐसी खुलने वाली पहली दुकान मे आग लाग दूंगी चाहे मुझे जेल ही क्यों न जाना पड़े।