लोकल इंदौर। नए साल पर अपनों को बधाई देना मोबाइल उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ने वाले हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने नए साल के बधाई संदेश की दरें तय कर दी हैं। टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की तरफ से ब्लैक आउट डे इस बार दो दिन का है। जिसके आधार पर कंपनियां ३१ दिसंबर और १ जनवरी २०१४ को संदेश भेजने पर अतिरिक्त शुल्क वसूलेंगी। लोकल मैसेज जहां एक रुपए में भेजे जा सकेंगे। जबकि एसटीडी के लिए उपभोक्ताओं को डेढ़ रुपए चुकाने होंगे। अतिरिक्त शुल्क के बावजूद उपभोक्ताओं को प्रतिदिन सिर्फ १०० मैसेज भेजने की अनुमति रहेगी।़