मई से प्रदेश के गांवों में24 घन्टे बिजली — शिवराज
लोकल इंदौर 20 जनवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम इंदौर में घोषणा की कि इस साल मई माह से पूरे प्रदेश के गॉंवों मे 24 घन्टे बिजली प्रदान कर देगें।
आज इंदौर के गॉंधी हाल में इंदौर नगरपालिका निगम परिषद के तीन साल के कार्यकाल के पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहाकि हमने कल से जबलपुर के एक गॉंव में चौबिस घन्टे बिजली उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश सरकार का बजट भी एक लाख करोड का होगा । कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर भी उपस्थित थे । महापौर सहित परिषद के अनेक सदस्यों ने उनका स्वागत किया ।