लोकल इंदौर 3 फरवरी ।नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए जल्द ही आरएसएस प्रचारक सुनील जोशी की हत्या के सिलसिले में मऊ से बीजेपी नेता जितेंद्र शर्मा को अरेस्ट कर सकती है। जितेंद्र शर्मा के घर से एक पिस्टल मिली है और NIA को शक है कि सुनील जोशी का मर्डर इसी से किया गया था।
मऊ से बीजेपी नेता जितेंद्र शर्मा समझौता एक्सप्रेस और मालेगांव बम धमाकों के आरोपी लोकेश शर्मा का कज़न है। NIA को शक है कि समझौता एक्सप्रेस और मालेगांव ब्लास्ट केस में जितेंद्र की भी भूमिका रही है। सूत्रों के मुताबिक लोकेश शर्मा और राजेंदर चौधरी ने NIA के सामने स्वीकार कर लिया था कि उन्होंने ही जोशी की हत्या की है। इसके बाद से NIA चाहती थी कि वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद किया जाए। इसी सिलसिले में NIA टीम लोकेश को लेकर मध्य प्रदेश गई, जहां पर उसने अपने कजन जितेंद्र शर्मा के घर से एक पिस्टल बरामद करवाया।पिस्टल ईंट के एक ढेर में छिपाकर रखी गई थी। इस बारे में जब जितेंद्र से पूछताछ की गई, तो उसने कहा कि लोकेश ने इसे उसकी गैरमौजूदगी में छिपाया होगा। मगर NIA का मानना है कि जितेंद्र झूठ बोल रहा है। दिल्ली के एक अखबार में इस बाबद छपी में कहा गया कि अगर इस केस में बीजेपी नेता जितेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी होती है, तो बीजेपी फिर से बैकफुट पर नजर आएगी।