लोकल इंदौर . राजबाड़ा से कृष्णपुरा छत्री तक आज मतदाता जागरूकता के लिए सैकड़ों युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाई, इसमें महिलाओं ने सबसे ज्यादा भागीदारी की .जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यकर्म में मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने के चुनाव आयोग के निर्देश पर ये आयोजन किया गया .जिससे हर संसदीय सीट पर 75 फीसदी तक वोटिंग हो सके। वहीं अभी तक इंदौर संसदीय सीट पर 51 फीसदी से अधिक वोटिंग नहीं हुई है। बीते चुनाव में भी मात्र 50.75 फीसदी वोटिंग ही हुई थी।
राजबाड़ा से कृष्णपुरा छत्री तक मानव श्रृंखला बनाई गई और इसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। सबसे अच्छी बात थी कि इसमें महिलाओं ने सबसे ज्यादा भागीदारी की और उत्साह से मानव श्रृंखला कार्यक्रम में शामिल हुई। उल्लेखनीय है कि इस बार आयोग के निर्देश है कि मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए,