मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव लडूंगा – कैलाश

लोकल इंदौर १३ जुलाई .प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को एमपी क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव लड़ने की भी बात दोहराई।श्री विजय वर्गीय को मध्यप्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया वे जून 2015 तक बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष रहेंगे।
इस अवसर पर मिडिया द्वारा मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव लड़ने के बारे में पूंछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा खिलाड़ियों ने चाहा तो मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव फिर लड़ूंगा. व्यापमं घोटाले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान का भी समर्थन किया कि हवन करते समय कभी कभी हाथ भी जल जाते हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरी ईमानदारी से व्यापमं घोटाले की जाँच एसटीएफ को सौंपी.. और विरोधी अपने राजनैतिक फायदे के लिए प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर ही आरोप लगा रहे हैं।