लोकल इंदौर 7 जुलाई । गोयल टीएमटी सरिया बनाने वाली श्री बजरंग पावर एंड इस्पात कपंनी की मध्यप्रदेष के शहडोल जिले में कंपनी 780 करोड रुपए के इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की योजना है। ये योजना 5 सालों में पूरी होगी ।
यह जानकारी गोयल टीएमटी के डायरेक्टर संदीप गोयल ने इंदौर में आयोजित डीलर्स मीट मे देते हुए बताया कि गोयल टीएमटी सरिया उत्पादन क्षमता सिंतबर से 4 लाख टन हो जाएगी । कंपनी की नई रोलिंग मिल रायपुर के बोरजरा में जल्द ही शुरु होने वाली है। इस मिल के साथ ही श्री बजरंग पावर एंड इस्पात की टीएमटी सरिया उत्पादन क्षमता मध्य भारत में सबसे ज्यादा होगी । कार्यक्रम के दौरान कंपनी के डायरेक्टर संदीप गोयल ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले डीलर्स को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया