लोकल इंदौर 13 जून।मध्यप्रदेश में एक भी ऐसी कंपनी है जिसे चिट फंड के नाम पर निवेशकों से पैसे लेने का अधिकार हो।
यह खुलासा आज इंदौर में रिजर्व बैंक के डिप्टी जीएम,सुबेंन्द्रुपति ने किया । उन्होने कहाकि प्रदेश में चिटफंड के नाम पर धोखाधाड़ी करने वाली कंपनियां ऐसी है जो आरबीआई से पंजीकृत तो है लेकिन उन्हें निवेशकों से किसी तरह के निवेश लेने का अधिकार नहीं है।कंपनियां पंजीयन की आड़ में इस तरह का कारोबार करने लगती है।
उन्होनें पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों के साथ एक बैठक की ।इस बैठक में निवेशकों को झूठे प्रलोभन और वादे करने वाले कंपनियों की जांच कैसे की जाए और उनके खिलाफ किस तरह की कानूनी कार्रवाई की जाए इसका प्रशिक्षण और जानकारी आठ जिलों के पुलिस अफसरों को दिया गया।