लोकल इंदौर 27 मार्च। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने इंदौर ,भोपाल और जबलपुर राज्य के तीन शहरों में केबल ऑपरेटरों को अनिवार्य रूप से सेट टॉप बॉक्स लगाने के मुद्दे पर केन्द्र सरकार, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई को नोटिस जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस महीने की 31 तारीख तक राज्य के इंदौर ,भोपाल और जबलपुर तीन शहरों को केबल टेलीविजन के अनिवार्य डिजिटीकरण के लिए चुना है।केबल टीवी नेटवर्क संशोधन अध्यादेश 2011 के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार डिजिटलीकरण शुरू करने के लिए दूसरे चरण में शामिल किए गए 14 राज्यों के 38 शहरों में टीवी प्रसारक 31 मार्च 2013 की आधी रात से एनालॉग सिग्नल स्विच ऑफ कर देंगे।