लोकल इंदौर 14 फरवरी। स्थानीय होल्कर स्टेडियम में खेले जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में रेलवे के सामने मध्य प्रदेश की 172 रन बना कर आउट हो गई।पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 45.5 ओवरों में पवेलियन लौट गई ।आनंद सिंह ने सर्वाधिक 45 रन सात चौके की मदद से बनाए। रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए। रमीज खान 26 और अंकित शर्मा के 11 रनों अलावा कोई भी बल्लेबाज ढहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।