मनचले ने जब हद पार की तो ………………..
लोकल इंदौर 16 जून .पहले सड़क पर रोक कर वह परेशान कर रहा था, फिर उसने युवती को फोन लगाना शुरु किया, इससे भी जब बात नही बनी तो युवती को अश्लील एसएमएस करने लगा . युवती की शिकायत पर सोमवार को वी केयर फार यू विभाग की टीम ने घेरा बंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया . पकड़ा गया आरोपी बंटी उर्फ ब्रिजेश है अग्रीम कार्रवाई के लिए राजेंद्र नगर पुलिस को सोपने की बात कह रही है…