मनमोहनसिंह बने भाजपाई ने इंदौर में बेची सब्जी
लोकल इंदौर 16 सितम्बर । भारतीय जनता पार्टी के एक पूर्व पार्षद ने पार्टी की अनमति के बगैर प्रधनमंत्री मनमोहनसिंह का स्वांग बना कर राजकुमार मिल सब्जी मंडी में सब्जी बेची ।
भाजपा के पूर्व पार्षद राजू कुवाल रविवार को राजकुमार मिल सब्जी मंडी में बढती मंहगाई का विरोध करने पहुचे और उन्होंने अपने साथी किशोर मरमट के साथ लोगों से कॉंगे्रस को वोट नहीं देने की अपील की साथ ही प्रधानमंत्री का भेष भी बनाया ।