इन्दौर 25 मई। भाजपा उत्सव प्रकोष्ठ द्वारा आज शाम वृंदावन कालोनी चौराहे पर केन्द्रनित युपीए-2 के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश की जनता को तोहफे के रूप में पेट्रोल मूल्यवृध्दि दी है, उसके खिलाफ प्रकोष्ठ ने भाजपा नगर अध्यक्ष शंकर लालवानी, महामंत्री कमल वाघेला व प्रकोष्ठ संयोजक कमल आहूजा के नेतृत्व में मनमोहन ट्रांसपोर्ट सर्विस खोलकर विरोध जताया, इस सर्विस के साथ साथ राष्ट्रीय बैलगाड़ी हाथ ठेला योजना का प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह, श्रीमती सोनिया गांधी, राहूल गांधी व प्रियंका गांधी (प्रतिक स्वरूप) ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया।
प्रदर्शन में बैलगाडी पर आम नागरिक व कार्यकर्ता सवार थे, ठेला गाडी पर स्कुली बच्चे बैठे थे, जो केन्द्रनित कांग्रेस सरकार को कोस रहे थे। ‘‘मंहगाई डायन खाय जात है, मंहगाई मार गई’’ जैसे गीत बज रहे थे।