मनोज परमार की अस्पताल से छुट्टी
लोकल इंदौर 27 अगस्त ।तीस जुलाई को धार्मिक यात्रा के दौरान भाजपा के दो विधायकों के साथ चल रहे गोली लगने से घायल मनोज पिता प्यारेलाल परमार निवासी गणेशगंज को आज सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है ।
उसे किसने गोली मारी थी पुलिस आज तक इस बात का पता नहीं लगा पाई । अलबता उसके कहने पर विधायक सुदर्शन गुप्ता और उनके साथियो के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज की गयी थी । जिस पर भारी हंगमा हुवा था ।हमले के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है
भाजपा के दो विधायकों रमेश मेंदोला, जीतू जिराती और भाजयुमो अध्यक्ष गोलू शुक्ला के साथ चलते समय उस पर हमला किया गया था रहा था। हमले के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। भाजापा की अंदरुनी राजनीती के चलते ये हमला कराया गया था इसकी गूंज पर भोपाल और दिल्ली तक हुई थी ।