मरी समझ कर बच्ची को जंगल में फेंकने वाले माँ बाप गिरफ्तार


दो दिन पहले तिंछफाल के जंगल में लोगो ने एक मासूम बच्ची मिली थी । कई घंटो तक बारिश जंगल में पड़ी रहने के कारण बच्ची की हालत ख़राब हो गई थी । जिसे उपचार के लिए गाव वाले एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे । बच्ची के मिलने के बाद से हरकत में आई खुडैल पुलिस इस बच्ची के माता-पिता को तलाश कर रही थी जिन्हे पुलिस ने गुरूवार रात गिरफ्तार कर लिया है । बच्ची के पिता मनोज बारेला और माँ किरण बारेला है दोनों खुडैल थाना क्षेत्र के रहने वाले है और दोनों इसे जंगल में इसी के पिता ने फेका दिया था क्योकि वह लड़की थी । वही उसके पिता मनोज का कहना है की उसने मरी हुई समझ कर बच्ची को फेंक दिया था । फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जाँच शुरूकर दी है ।