लोकल इंदौर 24 अप्रेल।प्रदेश में निवेश की संभावना तलाशाने आए मलेशियाई प्रतिनिधिमंडल में दो महिला उद्योगपतियों नौरिला बिंती मुसा और हाशिमा जोश के अनुसार उनके देश में भारतीय सिनेमा की धूम है।
व्यापार व्यवसाय से अलग पूछे जाने पर उन्होंने लोकल इंदौर को बताया कि उनके देश के अखबारों में प्रतिदन एक कालम भारतीय सिनेमा के अपडेट के बारे में ही होता है। उनका माने में मलेशिया में प्रिती जिंटा, रानी मुखर्जी, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को पहचाना जाता है ।
नौरिला बिंती मुसा और हाशिमा जोश ने बताया कि उनके यहॉं महिलाओं को दोयम दर्जे का नही समझा जाता बल्कि उनके देश में महिलाओं को व्यापार करने शिक्षा ग्रहण करने की पूरी आजादी है।उन्होने बताया कि वहां नौकरी करने से अधिक फायदा व्यपार करने में है। लेबर मंहगी है, इसलिए काम करने के लिए अन्य देशों के लोग आते है।