लोकल इंदौर. मवेशियों को काटकर फेकने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने हिरासत मे लिया उन पर रासुका की कार्यवाही की ओर भोपाल जेल भेज दिया । । दोनों बदमाशो ने रविवार को एरोड्रम क्षेत्र मे मवेशियों को काटकर फेक ओर क्षेत्र मे सप्रादायिकता फ़ैलाने की कोशिश की थी ।
वीओ – रविवार को एरोड्रम थाना क्षेत्र के हींकार्गिरि के पास कुछ मवेशियों कटे हुए मिले थे । जिसके बाद हिन्दू संगठनो के लोगो ने जमकर हंगामा किया था । मामले में एरोड्रम पुलिस ने गोवंश अधिनियम की तहत कार्यवाहीं करते हुए दो बदमाश फारुख कुरैशी ओर साजिद खा को पकडा है । दोनों इस तरह के काम कर क्षेत्र मे सप्रादायिकता फ़ैलाना चाह्ते थे ।