मवेशी भरा ट्रक पकडाया
लोकल इंदौर ३ जुलाई .बुधवार रात एक मिनी ट्रक में छुपाकर ले जाये जा रहे 12 पशुओ को हिन्दू सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। इस दौरान ट्रक चालक और कार्यकर्ताओ में आपसी विवाद भी हुआ । मामले में एरोड्रम पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जाँच शुरूकर दी है ।
मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र का है । यहाँ से गुजर रहे एक मिनी ट्रक में पशु होने कि शंका पर जब हिन्दू सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओ ने ट्रक को घेराबंदी कर रोका तो उसमे 12 पशुओ को भरकर रखा गया था । ट्रक में बैठे दो युवक कूद कर भाग निकले जबकी ट्रक का चालक लोगो के हाथ लग गया। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ ने पुलिस को मौके पर बुलाकर पशु और चालक को पुलिस के हवाले किया गया है। ड्रायवर से पूछताछ में पता चला है की इन पशुओ को मुरैना से लाया गया था । पुलिस ने मामले में पशु क्रूरता अधिनयम की तहत कार्यवाही कर जाँच शुरूकर दी है