लोकल इन्दौर22 जून। ख्यात फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने आज देश में महिलाओं और बच्चों की स्थति पर चिन्ता जाहिर करते हूए कहा कि अभी उनके लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है।शबाना आजमी के मुताबिक आज गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या कर देना जैसे मुद्दों पर गंभीरता से बात करने की जरूरत है.
जावेद अख्तर के साथ इंदौर निजी कार्यक्रम में शरीक होने आई शबाना आजमी ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं की मौते पर ध्यान दिया जा कर इन मौतो का कम किया चाहिए।