महिलाओं सहित पुरा परिवार ही चोर

 apraadhलोकल इंदौर १२ अगस्त .इंदौर की पंढरीनाथ पुलिस ने सात सदस्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। जिसमे दो महिलाए भी शामिल है।चंदन नगर ओर खजराना इलाके में आरोपियो ने 11 से ज्यादा चोरी की वारदातो क अंजाम दिया है। चोर गिरोह के सातो सदस्य एक ही परिवार से ताल्लुख रखते ओर चोरी के माल को ठिकाने लगाने के लिए घर की महिलाओ का इस्तेमाल किया करते थे। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से लाखो रुपए का माल जप्त किया है। पुलिस को आशंका है कि आरोपियो से इंदौर में हुई चोरी की ओर भी बढ़ी घटनाओ का खुलासा हो सकता है। 

दरअसल गिरोह के सदस्य इंदौर के सूने मकानो की रैकी किया करते थे ओर मौका पाते ही घर के मुख्य दरवाजे का ताला उचका कर मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। गिरोह के सदस्य देर रात शहर की फेरी पर निकलते थे ओर मौका पाते ही वारदात को अंजाम दिया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×