महिला आयोग में हो गई प्रिसिंपल की शिकायत

लोकल इन्दौर 25 अप्रैल। महिला आयोग द्वारा आज इंदौर में की गई सुनवाई के दौरान एक अजीब मामला सामने आया । यौन प्रताडना का आरोप लगाने वाली महिला कर्मचारी पर ही भ्रष्ट्राचार का आरोप लगा दिया गया।
प्रेस्टिज कालेज के प्रिसिंपल पर वही की एक महिला कर्मचारी ने यौन प्रताडना का आरोप लगाया । मामले में सुनवाई के दौरान कॉलेज के प्रिसिंपल ने उल्टा महिला कर्मचारी पर भष्ट्राचार का आरोप लगाया। सुनवाई कर रही आयोग की स्नेहलता उपाध्याय और ज्योती यतीकर ने दोनो पक्षो को 15 दिनों में अपना अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।शहर में किसी उच्च् शिक्षण संस्थान इस प्रकार योन प्रताडना दिए जाने का ये पहला मामला है।