महिला उत्पीडन रोकने के लिए नया बिल संसद में – मंत्री कृष्णा तीरथ
लोकल इंदौर 13 जुलाई ।महिला एवं बाल विकास विभाग की केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ ने आज कहा कि कार्यस्थल पर महिला उत्पीडऩ और यौन प्रताडऩा को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग नया कानून लाने जा रहा है। संसद के मानसून सत्र में इसके लिए एक बिल को पेश किया जाएगा ।उन्होंने गुवाहाटी घटना की जाँच कराने की बात कही ।
केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ आज इंदौर में आयोजित संसदीय समिति की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से अनोपचारिक चर्चा कर रही थी । उन्होंने कहा की अभी तक ऐसे मामलों को लेकर विशाखा गाइड को आधार मान कर कार्यवाही की जाती रही थी । गुवाहाटी में सारी राह युवती के साथ हुई घटना को निन्दीय बताते हुए उसकी जाँच कराने की बात कही उनके अनुसार देहली से भी जाँच दल जाएगा ।
महिला एवं बाल विकास विभाग कीसंसदीय समिति की बैठक में उनके अल्वा विभाग की सचिव नीली गंगाधरण और तीन सांसद शुस्मिता बावरी ,जयश्री पटेल और निखिल चौधरी ने भाग लिया ।