महिला का क्षत व़िक्षप्त अर्द्ध नग्न शव मिला

murderलोकल इंदौर 31 मई । शुक्रवार सुबह  विजयनगर चौराहे  के नजदीक एक महिला का क्षत व़िक्षप्त अर्द्ध  नग्न शव पाया गया । महिला  का शव  पत्थर से कुचला गया है।  शव की हालात देख कर उसके साथ बलात्कार किए जाने की संभावना से इंकर नही किया जा सकता ।
मिली जानकारी के अनुसार विजयनगर  चौराहे के समीप बीएमसी हाईट्स के पास सुबह एक 35 साला युवती का शव देखा गया । उसके हाथ पर चमेली गुदा है। उसकी शिनाख्त नही हो सकी । पुलिस के  महिला ने मौत से पहले संघर्ष किया होगा ऐसा लगता है। उसके साथ दुष्कर्म किया गया लगता है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×