महिला की लाश मिली बंद बोरे में

लोकल इंदौर7 मई। मंगलवार शाम अशरफनगर खजराना में एक 22 साल की महिला की बोरे में बन्द लाश पाए जाने से सनसनी फैल गईं ।महिला कल रात से अपने घर से लापता थी।जिसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज है।
मिली जानकारी के अनुसार आलोक नगर और ख्खाजराने के बीच बने अशरफ नगर के मैदान में आज एक बोरे में महिला की लाश पाई गई जिसकी शिनाख्त एक प्रापर्टी ब्रोकर शहनाज पटेल की दूसरी पत्नी खुश्बू के रूप मे की गई।
बताया जा रहा है कि उक्त महिला का पति अपने रिश्ते दारी में धरमपुरी गया था। जहां से उसकी महिला से आखरी बार बात हुई थी। रात में जब लौटा तो घर पर ताला लगा था। ढूंढने के बाद देर रात पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई गई। शव की हालत देख कर लगता हैकि उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है।