महिला के पेट से निकली दो किलो चार सो ग्राम बालों की गठान:विश्व रिकार्ड

लोकल इंदौर 4 मार्च।इंदौर के एमवाय अस्पताल में सोमवार को डाक्टरों की टीम ने एक महिला के पेट से दो किलो चार सो ग्राम का ट्यूमर जो बालो के गुच्छे से बन गई थी आपरेशन कर निकाला ।
प्रोफेसर अरविन्द घनघोरिया के नेतृत्व में 12 डाक्टरों और सहायको की टीम ने तीन घन्टे के आपरेशन के दौरान ये गठान निकाली । उन्होनें लोकल इंदौर को बताया कि संभवता ये विश्व का अपने आप का पहला मामला है। हरदा निवासी कृपा पति प्रकाश जो एक बच्चे की मां है कि छोटी आंत भी इस बठान के फटने से दो हिस्से में बंट गई थी ।डाकटरों ने एक फीट की आंत भी आपरेशन कर निकाली है। बताया जा रहा है कि महिला को बाल खाने की आदत थी। उसी के चलते ये बाल उसके पेट मे जमा हो कर गठान बन गए थे।