महिला के लिए आगे आने वालो को सरकार देगी इनाम

लोकल इंदौर 24 जुलाई.आप को भी १.५ से पांच लाख रुपए तक इनाम के साथ वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है यदि आप महिला यौन उत्पीड़न, बलात्कार, अपहरण,चेन स्नेचिंग और मानव तस्करी जैसी घटनाओं के खिलाफ साहस का परिचय दे . जी हां प्रदेश पुलिस ने ऐसे लोगों को सम्मानित करने ली योजना बनाई है . लोकल इंदौर को मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस मुख्यालय ने इस नये एक्शन प्लान को गृह विभाग को सौंप दिया है। इसके अनुसार नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार योजना के तहत प्रदेश में कहीं भी महिला यौन उत्पीड़न, बलात्कार, अपहरण,चेन स्नेचिंग और मानव तस्करी जैसी घटनाओं के खिलाफ साहस का परिचय देने वाले व्यक्ति या समूह १.५ से पांच लाख रुपए तक इनाम पाने के हकदार होंगे।साथ ही व्यक्ति या समूह के लिए पुरस्कार सर्वोत्तम वीरता पुरस्कार, उत्तम वीरता पुरस्कार, वीरतापूर्ण कार्य पुरस्कार और सामूहिक प्रयास पुरस्कार की श्रेणियों में होगा।