महिला कैदी को गर्भपात कराने की अनुमति
लोकल इंदौर 16 जनवरी । इंदौरा हायकोर्ट ने बुधवार को अपने पति की हत्या के आरोप में जेल में बन्द गर्भवती महिला कैदी को गर्भपात कराने की अनुमति दे दी।
गत 15 वर्ष 15 नवम्बर को अपने पति उस्मान की हत्या के आरोप में हल्लों बी को आज ये अनुमति दी गई । जेल में आते ही उसने गर्भपात कराने की अनुमति मांगी थी । जेल अधिकारियों ने इस संबंध में अदालत की राय मांगी थी । बाद में कहा गया था महिला ने गर्भपात कराने से इंकार कर दिया ।निचली अदालत में प्रकरण खारिज हो जाने के बाद मामला हाईकोर्ट में उसके वकील द्वारा लाया गया था ।जहॉं आज ये फैसला हुआ । ये महिला जेल में आत्महत्या की कोशिश भी कर चुकी है। एक अन्य कैदी ने भी गर्भपात कराने की अनुमति मांगी थी जिसका गर्भपात स्वाभविक तौर पर हो गया था।