लोकल इन्दौर 18 मार्च। भाजपा राज में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार, दुष्कर्म व गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं के विरोध में आज प्रदेश् व्यापी आव्हान के तहत इंदौर में कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया । कांग्रेस के मंच पर केवल महिलाएं ही बैठी । यहॉं प्रदेश सरकार को वक्ताओं ने खूब कोसा ।धरने को सर्वश्री जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंतरसिंह दरबार, चन्द्रप्रभाष शेखर, अर्चना जायसवाल, पं.कृपाषंकर शुक्ला, नरेन्द्र सलूजा, रघु परमार, लक्ष्मण ढोली, राजेष शर्मा, शर्मिला धोलपूरे, शेख अलीम, किरण जिरेती, शकुन्तला बडे, महेष जायसवाल, प्रमोद द्विवेदी, श्याम सोनी, जादवसिंह धनावत, भारतसिंह चौहान आदि ने भी संबोधित किया।