महिला कॉंग्रेस ने जलाया शिवराज का पुतला
लोकल इंदौर 22 सितम्बर । मध्यप्रदेश महिला कॉंग्रेस की अध्यक्षा अर्चना जायसवाल ने आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला जला कर कॉंग्रेस शासित राज्यों की तर्ज पर गैस सिलेन्डरों की संख्या बढाने ओर उस पर सबसीढी दिए जाने की मॉंग की ।
महिला कॉंग्रेस की ओर से शनिवार को गॉंधी भवन स्थित कॉंग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री की पुतला जलाया गया । महिला कॉंग्रेस की अध्यक्षा अर्चना जायसवाल और शर्मिला धोलपुरे ने नेतत्व किया ।