लोकल इंदौर . ये फोटो है मंजू कुशवाह का .. खून से लथपथ मंजू का दावा है कि उसकी इस हालत के लिए कोई और नहीं बल्कि आवारा कुत्ते जिम्मेदार है… मंजू के मुताबिक वह ब्रहाकुमारी आश्रम से जुड़ी है… और रोज वहां सुबह योगा करने के लिए जाती है… रविवार को भी वह अलसुबह वहां पहुंची तो… आश्रम नहीं खुला था… वो इंतजार कर रही थी… उसी समय वहां कुत्तों का समूह जमा हो गया… और उन्होंने उस पर हमला कर दिया… इस वजह से मंजू बुरी तरह से जख्मी हो गई… और उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल आना पड़ा ।जहां से उसे इंजेक्शन लगाकर रवाना कर दिया… इसके काफी देर बाद वह जेलरोड़ इलाके में रहस्यमय तरीके से पहुंच गई… वहां स्थानीय लोगों ने उसे देखा… और फिर 108 एम्बुलेंस की मदद से एमवाय अस्पताल पहुंचाया… वहां दोबारा उसका इलाज शुरू किया गया। हालांकि डॉक्टरों की जांच में यह खुलासा हुआ है कि मंजू के शरीर पर लगी चोट की वजह कुत्तों के अलावा धारदार हथियारों के हमले की वजह से हो सकते है… घाव जिस तरीके के है… वह अमूमन कुत्ते के काटने की वजह से नहीं होते है.