महिला सहित दो लोगों ने लगाई फांसी
इंदौर 18जून ।पिछले 24 घंटे में एक महिला सहित दो लोगों ने फासी लगा कर आत्महत्या कर ली। दोनों ही घटनाओं में कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
लसुडिया पुलिस के अनुसार भूरीबाई पति सीताराम (27) निवासी निवासी रविदास कांकड़ ने कल रात अपने घर में फासी लगा कर आत्महत्या कर ली। देर रात हम्माली करने वाला उसका पति सीताराम घर पर लोटा तब मामले का खुलासा हुआ।उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
परिजनों ने बताया कि कल उसका पिता रमेश उसके घर आया था उसके बाद उन दोनों के बीच में विवाद हुआ था। उन्होनें बताया कि रमेश ने उसकी पिटाई कर दी थी इसके बाद वो चला गया गया था। संभवत पिता से हुए विवाद के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि भूरीबाई शराब की आदी थी इसी बात को लेकर पिता ने उसे काफी बुरा-भला कहते हुए पिटाई लगाई थी।उसके तीन बच्चे है।
इसी तरह एक अन्य घटना में सदर बाजार क्षेत्र की नीलकंठ कॉलोनी में रहने वाले एक ठेकेदार मदन सिंह चौहान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सोमवार दोपहर उनका शव कमरे के अंदर फंदे पर झूलता हुआ मिला।वो कल से घर में अकेला था। उसकी पत्नी शर्मिला बच्चों के साथ मायके गई हुई थी।आज दोपहर वे लोग लोट कर आए तो देखा की दरवाजा बंद है। उनके काफी देर तक दरवाज खटखटाने के बाद भी जब मदन ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होनें खिडकी से झांक से देखा तो मदन फांसी पर झूल रहा था।