को दी चुनौति :लड लो रमेश के खिलाफलोकल इन्दौर17 जून।सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री महेन्द्र हार्डिया ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए उन्हें विधायक रमेश मेन्दोला के खिलाफ चुनाव लडने की चुनौती देते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह सिर्फ आरोप लगाना जानते है।उनकी बयानों से उनकी पार्टी ही किनारा कर लेती है।
दिग्विजय सिंह ने रविवार को प्रदेश की सरकार को कोसते हुए अपने कार्यकाल को बेहतर बताया था और विधायक रमेंश मेन्दोला पर टिप्पणी की थी कि वे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के लिए पैसा वसूलते है।साथ ही साथ दिग्विजय सिंह ने कहा था कि यदि सत्ता में आये तो गरीबों को मुप्त पट्टे और बिजली देगें।
श्री सिंह की इस घोषणा को थोथी करारा देते हुए मंत्री हार्डिया ने कहा कि शिवराज सरकार 24 घंटे बिजली दे रही है और गरीबों को पट्टा भी। दिग्विजय सिंह को इस बारे में तो बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है।मंत्री जी कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार में नित्य नये भ्रष्टाचार सामने आ रहे है, उससे तो हमारी सरकार साफ है। एक एनजीओ के कार्यक्रम में भाग लेने आए श्री हार्डिया पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।