माँ के सामने ही ट्रेन के आगे कूद गया युवक

लोकलइन्दौर04 जून। इन्दौर में मंगलवार सुबह एक युवक अपनी माँ के सामने ही ट्रेन के सामने आत्महत्या की नियत से कूद गया।गम्भीर रुप से घायल युवक को ईलाज के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि युवक को चोरी के एक आरोप पर पुलिस ने रातभर थाने में रखा। जिससे वह आहत था।

जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह भंडारी रेल्वे ब्रिज क्रासिंग के पास एक युवक इन्दौर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन के सामने कूद गया। इस घटना में युवक का एक पैर कट गया। जिस वक्त शिवेन्द्र नामक यह युवक ट्रेन के सामने कूदा उसके साथ उसकी माँ सीताबाई भी मौजूद थी।

शिवेन्द्र एक केंटरिंग में काम करता था। उसके मालिक ने परदेशीपुरा थाने में भट्टी चुराने की शिकायत की थी।जिसके बाद पुलिस ने उसे सोमवार रातभर थानें में बैठाकर रखा और मंगलवार सुबह उसे छोडा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×