लोकल इंदौर 22 जुलाई। रविवार को दोपहर सिलीकान सिटी के पास अंधगति से आ रही आइशर ने बाइक अपनी माँ को ले जा रहे युवक को टक्कर मार दी। टक्कर में माँ
की मौके पर ही मौत हो गयी और बाइक चला रहा युवक मामूली घायल हुआ।
पुलिस के अनुसार धनवंतरी नगर निवासी जितेंद्र पिता विजय प्रताप सिंह रविवार को दोपहर अपनी मां मंजूबाई को बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान अंधगति से आ रही आयशर गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला एक तरफ गिरी और उसके ऊपर से आयशर का पहिया निकल गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहा जितेंद्र प्रताप सिंह मामूली रुप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि मृतका का पति विजय प्रताप सिंह नेशनल स्टील कंपनी में सिक्युरिटी आफिसर है, जबकि बेटा एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार आयशर जब्त कर ली है जबकि ड्रायवर भाग निकला।