लोकल इंदौर . स्वर्ण बाग कॉलोनी निवासी 8 साल की जिस बच्ची की आँख में गिल्ली लगने से आंखों की रोशनी चली गई थी उसके परिजन रविवार दोपहर 1बच्ची को लेकर विजयनगर थाना घेरने पहुंच गए।परिजनों के अनुसार आरोपी पर पुलिस उचित कार्यवाई नहीं कर रही .
स्वर्ण बाग कॉलोनी निवासी आस्था (8) पिता श्रीपाल 1 फरवरी को घर से दूध लेने के लिए निकली थी। रास्ते में नवीन विद्या निकेतन के सामने मैदान पर कुछ युवक गिल्ली-डंडा खेल रहे थे, तभी गिल्ली आस्था की बांई आंख में लगी। शनिवार सुबह आस्था को लेकर मां डीआईजी के पास पहुंची। उन्होंने बताया गिल्ली 24 वर्षीय युवक रवि ने मारी थी। यह लगने के कारण बच्ची की आंख की रोशनी चली गई है। पुलिस ने उसे ऐसी धारा में गिरफ्तार किया कि हाथोहाथ जमानत हो गई। डीआईजी राकेश गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई कर धारा बढ़ाने के आदेश दिए।