मांग करने गए थे सीबीआई जांच की ,राज्यपाल ने समझाया तो बदले सुर
लोकल इंदौर 2 जून । मध्यप्रदेश के कददावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ इंदौर में हुए 100 करोड रूपयों के सुगनी देवी जमीन घोटाले में कांग्रेस नेताओं की शनिवार को राज्यपाल से मिल कर सीबीआई जांच की मांग की उस समय हवा हो गई। जब राज्यपाल ने इस मांग को बदलने की सलाह दी।
सूत्रों के अनुसार राज्यपाल से कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ सीबीआई जांच की कराने की मांग को लेकर पहुंचे इंदौरी कांग्रेसियों को उस समय अपना ज्ञापन ताबडतोड बदलना पडा जब राज्यपाल ने उन्हें इस मांग को बदलने का कहा। बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने कहा कि तमाम घोटालों की जांच कर रहे जैन आयोग की रिपोर्ट विधानसभा पटल पर रखे जाने की मांग करें तो वे अपने कार्यक्षेत्र में रह कर सरकार को इस हेतु निदेर्शित कर सकेंगे। सीबीआई से जांच उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर का मामला हैं यह निर्णय राज्य मंत्रीमंडल का है, और इस मांग के लिए कम से कम दो तीन साल का वक्त लग जाएगा। इस पर सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने ज्ञापन को बदलवा दिया।