मां की देखभाल ठीक से नहीं कर पाने पर लगाई वृद्ध ने फांसी

लोकल इंदौर 12 जून। अपनी मां की सही ढंग से देखभाल और इलाज न करा पाने से दुखी 62 साल के एक वृद्ध ने बुधवार सुबह फांसी लगा कर अपनी जान दे दी।
बाबू घनश्याम दास नगर निवासी सुधीर कस्बेकर 62 साल ने आज सुबह सुबह अपनी मां की साडी से फांसी लगा कर अपनी जान दे दी । वृद्ध की मां का तीन माह पूर्व ही निधन हुआ था। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मा की वह सही ढंग से देखभल और इलाज नही करा पाने से वह व्यथित था। उने पत्र में लिखा है कि उसका अंतिम संस्कार भी उसी जगह किया जाय जहां उसकी मां का किया गया ।