लोकल इंदौर 22 अप्रेल। एक नही वे पांच युवक थे । सभी उसके बेटों के उम्र के थे पर उसे दोस्ती के लिए परेशान कर रहे थे। तंग आ चुकी महिला ने पुलिस का सहारा लिया और वे पांचों पकडे गए।
मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है । द्वारकापुरी निवासी हेमा पति दिलीप आहूजा ने कुछ युवकों द्वारा फोन पर दोस्ती के लिए परेशान करने की शिकायत दर्ज करवाई थी । पुलिस ने महिला को आरोपी युवकों को बातो में उलझाकर मिलने के बहाने बुलवाया और फिर घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया । गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों की जमकर खातिरदारी भी की । पकडाये युवक महिला के बेटो की उम्र के है ।