माईनिंग कंपनी के ठिकानों पर आयकार कार्यवाही
लोकल इंदौर 20 जून । आयकर विभाग ने बुधवार सुबह माईनिंग कंपनी एसआर फेरो प्राइवेट लिमिडेट के देश भर में स्थित 30 ठिकानों पर आयकार सर्वे और सर्च की कार्यवाही प्रांरभ की है।
अधिक्रत सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह से आयकर विभाग के अधिकारियों ने एसआर फेरो प्राइवेट लिमिडेट के ठिकानों पर कार्यवाही की है। कंपनी के देश भर में स्थित 30 ठिकानों पर कार्यवाही की गई है।सूत्रों ने बताया कि भोपाल जबलपुर कोलकाता आदि शहरों में कार्यवाही की है। वही इंदौर में भी आठ स्थानों पर छापा मार कार्यवाही की गई हैं।सूत्रों ने ये भी बताया कि 30 स्थानों पर चल रही इन कार्यवाही में से 19 सर्च और 11 सर्वे है। मांइनिंग का काम करने वाली इस कपंनी के मालिक का नाम सुधीर शर्मा बताया जा रहा हैं।
सूत्रों ने बताया कि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई हे कि इस कार्यवाही में कितनी राशी संरेडर हुई है। विस्तत विवरण की प्रतीक्षा है।