माजिद अली, झू, राचा तथा नोप्पान अंतिम चार में

लोकल इंदौर 6 अप्रैल। पाकिस्तान के मोहम्मद माजिद अली, चीन के झू येंग हुई तथा थाइलैंड के राचा थेन योथारक एवं नोप्पान सेंगखम ने ओएनजीसी 14 वीं अंडर-21 एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि दूसरी तरफ एशियन बिलियड्र्स का खिताबी मुकाबला विश्व चैम्पियन रूपेश शाह तथा पूर्व एशियन चैम्पियन आलोक कुमार के बीच खेला जाएगा। ज्ञातव्य हैं कि यह दोनों खिलाड़ी ओएनजीसी का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इंदौर में आयोजित एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप में बिलियड्र्स के पहले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त थाइलैंड के थावत सुजारी थुआकरन ने अपनी वरीयता को सार्थक करते हुए 97 तथा 98 के लगातार ब्रेक जमाते हुए तूफानी रफ्तार से 2-0 की बढ़त हासिल कर ली तथा दबाव को बढ़ाते हुए तीसरा गेम भी जीतकर रूपेष को संकट में डाल दिया। 3-0 से पिछड़ने के बावजूद जबरदस्त दमखम तथा एकाग्रता का परिचय देते हुए न केवल तीसरा गेम जीता बल्कि 84, 97, 101 तथा 60 अंकों के लगातार ब्रेक जमाते हुए मैच 5-3 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। आठवे गेम में भी पिछड़ने के बावजूद 60 अंकों के ब्रेक के साथ ही थावत की चुनौती को उतार फेंका। रूपेश ने यह मैच 00-101, 27-100, 83-100, 102-18, 101-03, 100-26, 101-17, 101-86 से जीत लिया। दूसरे सेमीफाइनल में भी भारत के आलोक कुमार के समक्ष थाइलैंड के ही प्रपुट सी. की चुनौती थी।
अच्छी शुरूआत करते हुए आलोक ने पहला गेम तो आसानी से जीत लिया, लेकिन अगले दोनों गेम हारकर वें दबाव में आ गए। दोनों ही भारतीय खिलाड़ी थाइलैंडकेखिलाड़ियों पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने में कामयाब रहे।