मानपुर के पास एक्सीडेंट :चार की मौत

लोकल इंदौर 12 जून .इंदौर के समीप मानपुर में गुरुवार तडके हुई सडक दुर्घटना में चार लोगो की मौत हो गई तथा चार अन्य लोगो को घायल अवस्था में इंदौर में इलाज के लिए लाया गया है . जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना जनापाव के समीप हुई . ये सभी क्यालिस में सवार थे .खड़े ट्रक में ये कार जा घुसी .मृतकों में फारुख परदेशी पुरा के अलवा रफीक कुरैशी सीहोर ,जाहिद सुलतान देवास और राकेश मालवीय ड्राईवर शामिल है . घायलों के नाम शाकिर .सदर और शुभम है .जानकारी के अनुसार ये सीहोर के पास मेटवादा के है और शादी समारोह में भाग लेने के बाद आ रहे थे .