लोकल इन्दौरः15 जनवरी, पति ने मायके जाने से पत्नि को मना कर दिया तो उसने गुस्से में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस मर्ग काय्म कर मामले की जांच कर रही है.
मामला मंगलवार रात का है. अन्नपूर्णा के सिध्दीपुरम में रहने वाली श्रुति पति क्रांति निगम नें घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घतना के समय दो साल का बेटा कार्तिक सोया हुआ था. पुलिस को पति ने बताया कि श्रुति अपने मायके भोपाल जाना चाहती थी.उसने श्रुति को मायके जाने से इंकार कर दिया. जिसकी वजह से श्रुति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वही श्रुति के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की शादी क्रांति से तीन साल पहले ही हुई थी. शादी के समय क्रांति ने दो लाख का दहेज मांगा था. एक लाख रुपये वे दे चूके थे. इसके बाद भी वह उनकी बेटी को प्रताडित करता था. शादी के बाद से उनकी बेटी सिर्फ दो बार ही भोपाल आई थी. पति की मानसिक वा शारिरिक प्रतादना से तंग आकर ही उसने आत्महत्या की है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलें की जांच शुरु कर दी है.