मारुती से अब करेंगे मुख्यमंत्री चर्चा

लोकल इंदौर 31 जुलाई ।मप्र सरकार के प्रस्ताव के बावजूद  कारों की निर्माता कंपनी मारूति के कोई जवाब या अन्य किसी तरह के संकेत नहीं  आने पर अब  कंपनी के वरिष्ठ अफसरों के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा कराने की जुगत की जा रही है।

मानेसर स्थित प्लांट में अशांति के चलते गत सप्ताह मप्र की ओर से मारूति सुजुकी इंडिया लि.को पत्र भेजकर यहां प्लांट स्थापित करने का अनुरोध किया गया था, इसके लिए जरूरी जमीन आवंटन और अन्य सुविधाएँ देने की भी पेशकश की गई थी।

मप्र औद्योगिक पूँजी निवेश बढ़ाने के प्रयासों में जुटे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार १ अगस्त को दिल्ली में उद्योगपतियों और निवेशकों से रूबरू होने जा रहे हैं। उद्योगमंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मुख्य सचिव आर परशुराम भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान  कंपनी के वरिष्ठ अफसरों के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा कराने की जुगत की जा रही है।

1 thought on “मारुती से अब करेंगे मुख्यमंत्री चर्चा

  1. I have been absent for some time, but now I remember why I used to love this web site. Thanks , I will try and check back more frequently. How frequently you update your website?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×