मालदीप डूब जाएगा 20 साल में
इंदोर 21 मई ।आने वाले 20 सालों मालदीप जैसा द्वीप समुद्र में डूब जाएगा। क्योंकि पर्यावरण के प्रदूषित होने से देष का तापमान बढता जा रही है ।ग्लेशियर पीघल रहे है और समुद्र का स्तर बढ रहा है ।
यह दावा आज मौसम केन्द्र भोपाल के केन्द्र निदेषक डॉं डी पी दुब ने इंदौर में पत्रकारों से सामने करते हुए कहा कि हाल ही भारत और बंगलादेश के बीच का एक टापू ऐसे ही डूब गया । उन्होने कहा कि प्रदूषित हो रहे पर्यावरण के कारण देश का तापमान .5 डिग्री ओर मध्यप्रदेश का तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस बढा है।
श्री दुबे ने का कि प्रदेष में चारों प्रमुख षहरों में डोप्लर वेदर रेडार की स्थापना की जा रही ताकि मौसम के बारे में सही और सटीक भविष्यवाणी की जा सके । भोपाल और ग्वालियर में ये प्रणाली इस वर्ष काम करना प्रारम्भ कर देगा । इंदोर और जबलपुर में ये अगले वर्ष काम कर सकेगा । इंदौर में इसके लिए हमें एयरपोर्ट ने जगह दी है ।