लोकल इंदौर १ जून .अन्नपूर्णा पुलिस ने लालबाग़ में चल रहे मालवाउत्सव से देशी पिस्टल बेचने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशो को तीन देशी पिस्टल और चार कारतूस के साथ पकड़ा है । फिलहाल पुलिस बदमाशो से पूछताछ कर रही है की वो ये पिस्टल किसे बेचने आये थे । अन्नपूर्णा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की लालबाग में चल रहे मालवा उत्सव में कुछ बदमाश देशी पिस्टल बेचने आये हुई है । सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर संजू बलाई और परमानंद को पकड़ा । संजू मालवीय नगर कर रहने वाला गई उसके पास से पुलिस को दो देशी पिस्टल और परमानंद मुसाखेड़ी का रहने वाला है उसके पास से एक देशी पिस्टल मिली है । दोनों के पास से पुलिस को चार जिन्दा कारतूस मिले है । दोनों बदमाश मालवा उत्सव में ये पिस्टल बेचने की फ़िराक में आये थे । पुलिस फिलहाल पुलिस बदमश से पूछताछ कर रही है की वह ये पिस्टल किसे बेचने आये थे । पकड़ाए बदमाशो के पुराने रिकार्ड भी मिले है जिसके आधार पर पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है ।