लोकल इंदौर ।बुधवार रात मालवा मिल चौराहे के सारे व्यापारियों ने एकत्र हो कर अपनी दुकाने सडक चौड़ी करने के नाम पर तोडी जाने का विरोध करते हुए गुरुवार को अपनी दुकानें बंद रख कर चाबिया मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला को देने का निर्णय लिया है।