लोकल इंदौर। मालवा मिल से पाटनीपुरा रोड की चौड़ाई ८५ फीट करने के लिए जिला प्रशासन राजी हो गया है जिन दुकानदारों की दूकान ६ फिट की उन्हें छोड़ दिया जाएगा बाकी तोड़ देंगे .ये बात आज शाम कलेक्टर के साथ विधायक रमेश मेंदौला की साथ हुई चर्चा में लिया गया
नगर निगम ने इन दुकानदारों को नोटिस देने के विरोध में आज मालवा मिल से पाटनीपुरा तक के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी थी और व्यापारी धरने पर बैठ थे