मालेगाँव से लूटा गया ट्रक इन्दौर में पकडाया
लोकल इंदौर 9 अप्रेल । मालेगॉंव से लूटा गया कॉपर की प्लेटे भरा एक ट्रक इन्दौर पुलिस ने रविवार को बरामद करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लसुडिया पुलिस को सूचना मिली कि मालेगाँव से एक ट्रक जिसमें कॉपर की प्लेटे भरी हुई है। दो बदमाशों ने लूट लिया है। वे ट्रक का नम्बर प्लेट बदलकर इन्दौर पहुंचे है और माल बेचने की फिराक में है। जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली ट्रक की तलाश शुरु की. ट्रक न्यू लोहामंडी क्षेत्र में मिला. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसमें भरे करोडों का माल बरामद कर लिया है। पकडे गये बदमाशों में एक का नाम हेमू राजपूत निवासी शिवपुरी और दुसरे का नाम शाकिर शाह निवासी इटावा है। मालेगाँव पुलिस को इन्दौर पुलिस ने सूचना दे दी है।