मासूम के शरीर से निकाली गोली

goli kjalलोकल इंदौर १५ जून . .  इंदौर के एमवाय अस्पताल में गोली लगने से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही तीन साल की मासूम काजल के शरीर से  ऑपरेशन उस गोली को डाक्टरों ने निकाल दिया jo उसके शरीर में धंसी थी  गोली मासूम के शरीर के एक हिस्से से घुसकर सीने को चीरकर लगभग दूसरी ओर पहुंच गई थी। काजल अब पूरी तरह ठीक है।

नागदा  से एक चार साल की मासूम बच्ची काजल को गंभीर हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया । दरअसल पिछले सप्ताह काजल के पड़ोस में रहने वाले गोवर्धन का पप्पू से विवाद हो गया था । तब काजल के पिता मुकेश ने बीच बचाओ कर दोनों पक्षों में समझौता करवाया था  इसी बात से नाराज पप्पू शनिवार रात मुकेश को मारने पंहुचा । जब मुकेश नहीं मिला तो पप्पू ने पहले तो मुकेश को पत्नी पर फायर किया लेकिन वो बच गई इसी बीच काजल आ गई जिसे गोली  लग गई थी ।

मासूम काजल को  पहले नागदा जिला ले जाया गया । जहा से उसे बाद में इंदौर रेफर कर दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×