लोकल इन्दौर21 अक्टूबर। खजराना क्षेत्र में रविवार शाम एक पांच साल की मासूम से दुष्कृत्य करने की कोशिश कर रहे बदमाश को वहाँ के लोगों ने पकडकर पहले जमकर धुनाई की उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खजराना खेडी में एक पांच साल की मासूम बच्ची घर के बाहर से खेलते खेलते गायब हो गई थी. बच्ची के परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरु करी तो मालूम चला की उसी क्षेत्र में रहने वाले खंडवा निवासी प्रकाश पिता बंसीलाल मसाने के साथ एक बच्ची थी. वह उसे अपने घर पर लेकर गया है. परिजन और उस क्षेत्र के लोग प्रकाश के घर पहुंचें. दरवाजा बन्द था. लोगों ने दरवाजा तोड दिया. अन्दर प्रकाश आपत्तिजनक स्थिति में बच्ची के साथ था.